मोदी जी बहुत कुछ सीखा गए



मोदीजी बहुत कुछ सीखा गए
---------------------------------
जबसे मोदी जी आये हम सबको
कुचना कुच सीखा गए
बिपक्ष को राष्ट्रवाद तो युवा को
पकोड़ा बेच रोजगार सीखा गए

जब उन्होंने नोट बंदी की तो
सब उनसे डरने लगे
देस बिदेस में लोग उनकी प्रसंसा
करने लगे कोई फर्क नहीं पड़ा उनको
ओह तो सबसे मन की बात करने लगे
बिपक्ष को राजनीती सिखाते
आगे चलने लगे आगे बड़ने लगे

उनकी कामयाबी उनकी मन की स्पीच हुई
किसीने सोचा न था लेकिन १९ में
फिरसे उनकी शानदार जित हुई
उनकी गलती दिखती है तो
अच्छे काम भी दिखना चाइये
बहुत कुछ है उनके पास हम सबको
उनसे कुछ सीखना चाइये

जबसे मोदी जी आये हम सबको
कुचना कुच सीखा गए
बिपक्ष को राष्ट्रवाद तो युवा को
पकोड़ा बेच रोजगार सीखा गए
पकोड़ा बेच रोजगार सीखा गए


मंजीत छेत्री

Comments

Popular posts from this blog

कविता:- जीने की वजह ढूंढ़ना चाइये

motivation song-अपना ब्रांड बनाना पड़ेगा

Na-TeRi-GalTi-Na-MeRi-GalTi