सायरी-तेरा याद
सायरी
तेरा याद आता है
------------------------
तू मुझसे दूर चली गयी ना जाने
फिर ऐ दिल तुजे क्यों चाहता है
जितना तुजे भुलाना चाहा
उतना ही ज्यादा तेरा याद आता है
मेरा दिल तो मेरा पास ही होता है
फिर भी न जाने क्यों तेरे यादो में
खो जाता है तेरे यादो में खो जाता है
दिल तो मेरा पास है मगर तेरे
यादो में खोया रहता है
में तब्भी जगा होता हु जब
पूरी दुनिया सोया रहता है
ऐ दिल को कभी कभी न जाने
क्या होजाता है
मेरे पास रहके भी तेरे यादो में
खो जाता है तेरे यादो में खो जाता है
नींद नहीं आती रात को तो
रात भर घुमनेका मन करता है
तेरे नाम का जाम पिके तेरे यादो में
झुमनेका मन करता है
तेरे यादो में झुमनेका मन करता है
तू मुझसे दूर चली गयी ना जाने
फिर ऐ दिल तुजे क्यों चाहता है
जितना तुजे भुलाना चाहा उतना ही
ज्यादा तेरा याद आता है
जितना तुजे भुलाना चाहा उतना
ज्यादा तेरा याद आता है
लेखक
मंजीत छेत्री
तेज़पुर असम

Comments
Post a Comment