हर बच्चे कुछ खास होता है
हर बच्चे कुछ खास होता है
------------------------------------
कोई पढ़ाई में अच्छा होता है
कोई खेल कूद में अच्छा होता है
चिंता की कोई बात नहीं
हर बच्चे में कुछ खास होता है
कोई बड़ा स्कूल में पढ़ता है
कोई छोटा स्कूल में पढ़ता है
चिंता की कोई बात नहीं
हर बच्चा कुछ खास करता है
हर बच्चा कुछ खास करता है
श्कूल छोटा हो या बड़ा
बच्चे को क्या फर्क पड़ता है
स्कूल में तो बच्चे सिर्फ
किताब की बाते पढ़ता है
आप घर में क्या सिखाते है
उससे उसकी सोच में फर्क पड़ता है
बच्चा कुछ बड़ा करे
ऐ हर माँ बाप का चाहना है
कुच बड़ा पाने के लिए पढ़ाई नहीं
उसकी सोच और संस्कार
में बदलाव लाना है
सोच और संस्कार में बदलाव लाना है
लेखक
मंजीत छेत्री
तेज़पुर असम
Comments
Post a Comment