कविता-हमें कलम से कुछ सीखना
हमें कलम से कुछ सीखना
-----------------------------------
ज़िन्दगी जीने का कला हमें
कलम से सीखना चाइये
दिखने में भले छोटा हो लेकिन
इतिहास बड़ा लिखना चाइये
इतिहास बड़ा लिखना चाइये
कोई भी लड़ाई सिर्फ तलवार
से नहीं जीता जाता है
क्योंकी लड़ाई की पूरी योजना
एक कलम से ही लिखा जाता है
ज़िन्दगी की लड़ाई जितना है तो
हमें कलम से सीखना है
दिखने में भले छोटा हो लेकिन
इतिहास बड़ा लिखना चाइये
शोर नहीं करता कलम
चुप चाप लिखते जाता है
जब पूरी होगी उसकी लेख
दुनिया में शोर मचा जाता है
ज़िन्दगी जीने का कला हमें
कलम से सीखना चाइये
दिखने में भले छोटा हो लेकिन
इतिहास बड़ा लिखना चाइये
लेखक
मंजीत छेत्री
तेज़पुर असम
Comments
Post a Comment